मेरा गाँव मेरा देश

Monday, January 14, 2008

अभी दूर है नर्मदा जल भोपाल से

भोपाल। सरकार भले ही चुनाव के पहले नर्मदा जल भोपाल लाना चाहती है, लेकिन इसमें अभी दो से तीन साल लग सकते हें। खास बात यह है कि अब तक शहर में जल वितरण का प्लान नहीं बन पाया है। लगभग 300 करोड रुपए की लागत से नर्मदा जल भोपाल लाने की योजना है। इसके लिए टेंडर आदि की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और कार्यादेश भी दे दिए गए हैं। यह कार्य पीएचई द्वारा किया जा रहा है। वैसे तो यह काम 2॰॰8 में पूरा होना था, लेकिन टेंडर आदि की प्रक्रिया में इतना विलंब हुआ कि अब यह 2॰॰9 तक पूरी होने की उम्मीद है। पीएचई का काम केवल नर्मदा जल को जेल पहाडी तक छोडने का है। इसके बाद शहर में जल वितरण कराने की जवाबदारी नगर निगम को सौंपी गई है। इस पर लगभग 25॰ करोड रुपए खर्च होना है। नगर निगम अब तक इस योजना का प्रारूप भी नहीं बना पाया है। यह योजना तीन चरणों में पूरी की जानी है। अभी तक केवल एक चरण की योजना बनी है। दो चरणों की योजना बनने में ही चार माह का समय लगेगा। इस तरह निगम द्वारा यह कार्य वर्ष 2010 तक पूरा किया जाएगा। सर्वे का काम जारी महापौर सुनील सूद ने बताया कि सर्वे का कार्य चल रहा है। नर्मदा जल भोपाल आने के साथ ही इसके वितरण की व्यवस्था पूरी हो जाएगी।
साभार ः राज एक्सप्रेस, 14 Jan, 2008 01:32 AM

No comments: