मेरा गाँव मेरा देश

Monday, January 14, 2008

बांद्रा में होगा नदी महोत्सव

भोपाल । अंतरराष्ट्रीय नदी महोत्सव का आयोजन 23 से 25 फरवरी तक नर्मदा और तवा नदी के संगम बांद्राभान में होगा। नर्मदा समग्र के तत्वावधान में आयोजित इस महोत्सव में देश-विदेश के विशेषज्ञ शामिल होंगे। यह जानकारी नदी महोत्सव संरक्षक मंडल के सदस्य और चिंतक अनिल माधव दवे ने रविवार को पत्रकार वार्ता में दी। इस मौके पर पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धु*वनारायण सिंह भी मौजूद थे। दवे ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय नदी महोत्सव-2॰॰8 नदियों के जलग्रहण क्षेत्र को प्रभावित करने वाले, नदी में जल लाने के तंत्र और नदियों के विषय विशेष पर केंद्रित होगा। संगोष्ठी में निर्णयकर्ता, विवि के शोधार्थी, तकनीकी विशेषज्ञ, नर्मदा सेवा और नदी संरक्षण प्रबंधन के प्रति चिंतित देश, विदेश के जन शामिल होंगे। संगोष्ठी में चिंतन के लिए 13 विषय निर्धारित किए गए हैं। सिर्फ नदियों पर केंद्रित यह समागम देश का पहला आयोजन है। उन्होंने बताया कि आयोजन में अनुभव और अनुसंधान से नदी के विभिन्न पक्षों पर एक दिशा तय करने का प्रयास किया जाएगा। दवे के मुताबिक मध्यप्रदेश में पर्यटन की (शेष पेज 9 पर)संभावनाएं खासतौर से नदी किनारे काफी हैं। तीन दिनी नदी महोत्सव का उद्देश्य नदी संसार के सभी पक्षों पर संवेदनशील और त्वरित हस्तक्षेप में गहरी रुचि रखने वाले प्रतिबद्घ कार्यकर्ता को एकत्र कर नदी के सभी आयामों पर चिंतन करना है। चिंतन के विषयपानी, किनारे, जंगल, भूमि, जनजीवन, प्रदूषण, संस्कृति, कृषि नदी का अर्थशास्त्र, जैव विविधता, नदी और सरकार, स्वयं संस्थाएं, विविध।
साभार ः राज एक्सप्रेस14 Jan, 2008 01:25 AM

No comments: