मेरा गाँव मेरा देश

Wednesday, January 23, 2008



पिछड़ने लगा कश्मीर का सेब

Jan 23, 01:46 am


जम्मू, जागरण संवाददाता : कश्मीर का सेब अव्वल दर्जे का माना जाता है। मगर अब हिमाचल प्रदेश ने मार्केट में पैर जमाना शुरू कर दिए हैं। इससे कश्मीर के सेबों को धक्का लग रहा है। मंगलवार को विधान परिषद में बजट सत्र पर बहस के दौरान पी. नमग्याल ने हालांकि पेश हुए बजट की प्रशंसा की मगर साथ ही साथ सरकार को सुझाव दिए कि वह सेबों की ग्रेडिंग सुधारने व स्टोरेज व्यवस्था की ओर ध्यान दे। उन्होंने कहा कि हिमाचल के सेब के कारण कश्मीर का सेब मार्केट से हट रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सेबों के मामले में ट्रेडिंग सिस्टम ठीक नहीं है। यहा पर वैज्ञानिक तकनीक नहीं अपनाई जाती। साथ ही साथ सेबों की ग्रेडिंग सही तौर से नहीं होती। नमग्याल ने कहा कि सेबों के मामले में ग्रेडिंग की तरफ ध्यान देना होगा। साथ ही साथ स्टोरेज के लिए सरकार को व्यवस्था करनी होगी। ऐसे में रास्ता बंद होने से कश्मीर का सेब सुरक्षित रहेगा। उन्होंने साथ ही साथ सरकार से कहा कि फिशरी व पोल्ट्री में भी प्रदेश में अच्छा स्कोप है। इस दिशा में काम होना चाहिए।
इसी बीच मोहम्मद रशीद कुरेशी ने सरकार द्वारा बजट में किए गए तमाम दावों को खोखला करार दिया व कहा कि यह मात्र आंकड़ों का ही मायाजाल है। हकीकत में स्थिति कुछ और है। उन्होंने कहा कि आम आदमी के लिए बजट में कुछ नहीं रखा गया है।
साभार : जागरण

No comments: