मेरा गाँव मेरा देश

Wednesday, January 23, 2008

बढ़ रहा है बर्ड फ्लू पर इंसान संक्रमित नहीं

कोलकाता, 22 जनवरी (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल में नौ लोगों के बर्ड फ्लू से संक्रमित होने की अफवाहों के बाद कराई गई नमूनों की जांच के परिणाम नेगेटिव रहे हैं। इन परिणामों से राहत महसूस करते हुए अधिकारियों ने बचाव नीति के तहत आने वाले हफ्तों में बीस लाख से ज्यादा मुर्गियों को मारने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

'नेशनल इंस्टीटयूट आफ कम्यूनिकेबल डिजीजेज' (एनआईसीडी) के निदेशक शिव लाल के अनुसार, ''हमारे मुख्यालय में चार लोगों के रक्त के नमुनों की जांच की गई और सभी के परिणाम नेगेटिव रहे।'' गौरतलब है कि इससे पहले भी पांच नमूनों की जांच करवाई गई थी, जिनके परिणाम भी नेगेटिव रहे थे।

लाल ने कहा कि लोगों को अफवाहों से बचना चाहिए और बेकार में परेशान नहीं होना चाहिए। इस बीच मालदा जिले के बर्ड फ्लू की चपेट में आने के बाद प्रभावित जिलों की संख्या बढ़कर सात हो गई है। बुधवार से अब तक पश्चिम बंगाल में दो लाख से ज्यादा मुर्गे-मुर्गियों को मारा जा चुका है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस

No comments: