मेरा गाँव मेरा देश

Thursday, January 31, 2008

रेडियो मास्‍टर साहब की कक्षा में सीख
रहे हैं स्‍कूल के बच्‍चे अंग्रेजी बोलना
एक साल पहले रेडियो के द्वारा सरकारी स्‍कूलों में बच्‍चों को अंग्रेजी सिखाने का प्रयास की शुरूआत की गई थी हालंकि उस समय तो इसको गंभीरता से नहीं लिये गया था पर आज उसके परिणाम सामने आने लगे हैं । मध्‍य प्रदेश के सीहोर जिले के स्‍वामी विवेकानंद स्‍कूल में सुबह दस बजे छात्रों के समूह को रेडियो के सामने बिठाकर उनको अंग्रेजी सीखने का प्रोग्राम सुनाया जाता है उसी समय ये बच्‍चे रेडियो पर बोले गए वाक्‍यों को साथ में दोहराते हैं और कार्यक्रम खत्‍म होने के बाद सीखे गए वाक्‍यों को दोहराते हैं । इस अभ्‍यास से बच्‍चों को काफी फायदा मिल रहा है और अब ये बच्‍चे अंग्रेजी में दक्ष होते जा रहे हैं । अब ये बच्‍चे अंग्रेजी के वाक्‍यों को बहुत अच्‍छी तरह से बोल लेते हैं । विवेकानंद स्‍कूल के टीचर बताते हैं कि रेडियो को सुनते सुनते ये बच्‍चे आसानी से अंग्रेजी सीख रहे हैं और ये प्रोग्राम भी इतना मनोरंजक होता है । कि बच्‍चे इसे कभी भी छोड़ना नहीं चाहते हैं । वहीं बच्‍चों को कहना है कि रेडियो प्रोग्राम सुनते हुए सीखना उनको अच्‍छा लगता है उसमें ना तो डांट होती हे और नही कुछ कठिन शब्‍द होते हैं । पिछले साल चालू की गई इस योजना को अभी तो कक्षा छ: से शुरू किया जाता है पर आने वाले साल में इसको कक्षा पहली से ही प्रारंभ किया जाएगा । कक्षाओं का दृष्‍य बड़ा मज़ेदार होात है कक्षा टीचर की टेबल पर रेडियो मास्‍टर साहब को बिठाया जाता है और कक्षा टीचर पीछे खड़े होते हैं और फिर चालू होती है रेडियो गुरूजी की कक्षा । अच्‍छा प्रयोग है पर ये तो बड़ी मुश्किल है कि आने वाले टीचर्स डे पर ये बच्‍चे किसको फूल भेंट करेंगें टीचर को या रेडियो को ।
साभार : subeerindia.blogspot.com

No comments: